Dr. Ravinder Singh Rao

Chief Interventional Cardiologist

Dr. Ravinder Singh Rao is a Chief Interventional Cardiologist, Angioplasty Expert, Complex Angioplasty Expert, and Structural Heart Disease Expert in India. Currently, he is working at RHL Hospital in Jaipur, Rajasthan, India, and also, he is the Chairman of RHL Heart Center.

He has specialized in performing complex angioplasties which involve the opening of vessels with the help of stents and rotablation. He performs numerous complex procedures very effectively without opening the chest and has saved countless lives.

Dr. Ravinder puts his efforts into reducing people of heart disease. With the right approach and the art of performing such procedures, he has saved and continues to save many lives.

Consult with the best Cardiologist expert in Rajasthan today- Dr. Ravinder Singh Rao

Experience

July 2014 to June 2015

Washington University School of Medicine, St.Louis, Missouri, USA
Performed more than 100 TAVI procedures and many other structural heart disease intervention.

July 2013 to June 2014

Mount Sinai School of Medicine, New York City, USA
Performed many complex coronary interventions.
Excelled in the field of PAD intervention and management.

DM Cardiology SMS Medical College Jaipur.

Education

July 2014 to June 2015

Structural Heart Disease Fellow
Washington University School of Medicine, St.Louis, Missouri, USA

July 2013 to June 2014

Interventional Cardiology Fellow
Mount Sinai School of Medicine, New York City, USA

M.D., DM Cardiology, SMS Medical College, Jaipur, Rajasthan, India.

Specialities

TAVR
Mitraclip
Balloon Mitral Valvuloplasty
Balloon Aortic Valvuloplasty
Balloon Pulmonary Valvuloplasty
Paravalvular Leak Closure
Valve in Valve Procedure
PDA Aortic Aneurysm
Paravalvular Leak Closure
Coarctation of Aorta
Complex coronary intervention including rotablation
Peripheral Arterial Disease intervention

ACHIEVEMENT

null
Silver sponsorship for paper presentation in European Respiratory Society Congress 2009 in Vienna for: “Sildenafil improves six minute walk distance in chronic obstructive pulmonary disease: A randomised, double blind, placebo controlled trial.”
null
West zone Young Scholar Cardiology Award 2011 – First Prize.
null
All India Young Scholar Cardiology Award 2011 – Second Runner Up.
null
Eswaran Shakuntala certificate of merit proficiency in Pathology 2005

जयपुर के डॉक्टर ने किया चमत्कार, एक साथ की हार्ट के दोनों वाल्व की सफल सर्जरी

अशुतोष शर्मा/जयपुर: आपके दिल से जुड़ी हुई राजस्थान से एक एक अच्छी खबर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के EHCC अस्पताल ने देश का पहला ट्रांसकैथेटर डबल वाल्व रिप्लेसमेंट कर दिया है. यानि भारत में एक साथ दो खराब हार्ट वाल्व का पहली बार रिप्लेसमेंट किया गया है.

भारत में तेजी से दिल से जुड़ी बीमारियां सामने आ रही है. बदलती हुई लाइफस्टाइल ने हमें डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी दी है. जिसके कारण भारत में हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कुछ आंकड़े बताते है कि भारत में 1.30 अरब की आबादी में से 4.5 करोड़ लोग दिल की बीमारी से पीडित हैं. इस लिहाज से भारत में हृदय रोगियों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक है. यही रफ्तार रही तो भारत बहुत जल्द हृदय संबंधी रोगों की वैश्विक राजधानी हो जाएगा. भारत में पिछले 26 साल में दिल की बीमारी से मरने वालों की संख्या में 34 फीसदी बढ़त दर्ज हुई है.

मेडिकल क्षेत्र में इस तरह की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला EHCC अस्पताल देश का पहला अस्पताल है. हार्ट का जब वाल्व खराब हो जाता है तो उसकी सर्जरी होती है. EHCC अस्पताल में पहुंची महिला मरीज की करीब 7 साल पहले इसी तरह की सर्जरी हुई थी. लेकिन इसके बाद महिला के दोनों वाल्व खराब हो गये. आमतौर पर इस तरह के मरीज की सर्जरी में जान जाने का खतरा होता है. लेकिन EHCC अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र सिंह राव ने एक साथ दोनों खराब वाल्व को रिप्लेस कर दिया.

इस रिप्लेसमेंट के बाद मरीज पूरी तरह ठीक है. दूसरे दिन ही ICU से निकलकर वो आराम से चल फिर पा रही थी. महज 5 से 6 के अंदर वो अपने घर चली गई. आपको बता दें कि एक साथ वो वाल्व का ये रिप्लेसमेंट 78 वर्षीय महिला मरीज के किये गये है. दरअसल दोनों हार्ट वाल्व को रिप्लेस करना बहुत कम होता है. भारत में ये पहली बार है. अमेरिका जैसे देश में भी इस तरह की सर्जरी बहुत रेयर होती है.

इससे पहले भी जयपुर के EHCC अस्पताल में केंद्र सरकार की अनुमति के बाद मेक इन इंडिया ड्रीम को आगे बढ़ाते हुए पहला इंडियन हार्ट वाल्व लगाया जा चुका है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये राजस्थान की बड़ी उपलब्धि थी. इंडियन वाल्व विदेशी वाल्व की तुलना में 10 लाख रुपए तक सस्ता है. इसका फायदा हजारों भारतीयों को मिल रहा है. यानी, 25 लाख रुपए में लगने वाले हार्ट वाल्व 15 से 17 लाख रुपए में ही लग रहे है.

PUBLICATIONS

RHL Heart Center

opp. Jaipuria Hospital, Jai Jawan Colony,
Milap Nagar, Jaipur, Rajasthan 302018

Monday to Friday

10:00 AM- 7:00 PM

Lilavati Hospital & Research Centre

A-791, Bandra Reclamation, Bandra (W),

Mumbai – 400050. India.

Saturday

10:00 AM to 7:00 PM

Make an Appointment

    Name *

    Phone *

    Email *

    Date *

    Enter the Captcha Code captcha